-
Advertisement
हिमाचलः गाड़ी में सवार युवकों से बरमाणा पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में जगह- जगह नशे का सामान पकड़ा जा रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस कारोबार से जुड़ कर युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में झोंक रहे हैं। जिला बिलासपुर के थाना बरमाणा के तहत पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा पकड़ा है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ेः अदालत ने दोषी को सुनाई कठोर कारावास की सजा, व्यक्ति पर चलाई थी गोली
जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा प्रभारी यशवंत सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जब वे मलोखर में पहुंचे तो एक गाड़ी दिखाई दी। पुलिस को देखकर उस गाड़ी में सवार युवक घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 34.51 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे का सामान रखने के आरोप में विकास कुमार (27) निवासी बलग का घाट व शशि (19) निवासी डिब हवाणी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने कहा कि दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group