-
Advertisement
विवादों में घिरी हिमाचल पुलिस भर्ती, वायरल चैट लेकर पहुंचे अभ्यर्थियों ने सीएम से मांगी निष्पक्ष जांच
शिमला। हिमाचल (Himachal) में हुईं पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक (Paper Leak) होने का अंदेशा जताया है। परीक्षा में दो उत्तीर्ण हुए दो अभ्यर्थियों की चैट वायरल (Chat Viral) होने के बाद परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। चैट में पेपर लीक को लेकर बात हुई है और पैसों के लेनदेन का भी जिक्र है, जिसके बाद पुलिस भर्ती (Police Recruitment ) में परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों ने मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती को लेकर बवाल, सिख समुदाय ने रैली निकालकर जताया विरोध
अभ्यर्थी आज शिमला सचिवालय (Shimla Secretariat) में सीएम से मिलने पहुंचे। व्यस्त कार्यक्रम के कारण सीएम से तो युवा नहीं मिल पाए] उन्होंने गृह सचिव को मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही वायरल चैट की निष्पक्ष जांच और जांच पूरी होने तक चयनित कांस्टेबल (Constable) को नियुक्ति नहीं देने मांग की है, ताकि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से हो सके। अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर 2019 के बाद अब 2022 में पुलिस भर्ती हो रही है और उसमें भी अगर धांधली होती है तो बेरोजगार युवाओं का क्या होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की पुलिस भर्ती की परीक्षा, रिटन टेस्ट में आए 32 नंबर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
उल्लेखनीय है सोशल मीडिया (Social Media) में कुछ दिन से 3 मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ अभ्यर्थी पैसों के लेन-देन से पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने और चैट सीक्रेट (Chat Secret) रखने की बात कर रहे हैं। इस चैट के वायरल होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का शक जाहिर किया है। उन्हें लग रहा है कि 27 मार्च को ली गई लिखित परीक्षा (Written exam) से पहले ही कांस्टेबल का पेपर लीक हो गया था। सच्चाई क्या है, इसका पता वायरल हो रहे चैट की जांच से चल पाएगा। चैट करने वाले युवक सोलन (Solan) जिला के पिपलूघाट क्षेत्र के बताएं जा रहे हैं। इससे पहले भी कुछ अभ्यर्थी निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आर्म पुलिस ट्रेनिंग (Arm Police Training) से भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के इस जिला ने कोरोना के चलते स्थगित की पुलिस भर्ती का जारी किया नया शेड्यूल
27 मार्च को ली गई थी लिखित परीक्षा
हिमाचल में बीते 27 मार्च को ही 1300 से ज्यादा कांस्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी।। इसके लिए इस बार राज्य से बाहर पेपर सेट (Paper Set) करवाया गया था। पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 5 अप्रैल को ही घोषित किया गया। अब इनकी डॉक्युमेंटेशन कर मेरिट तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें नियुक्ति दी जा सके।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पुलिस भर्ती के लिए पूर्व सैनिक ने दिए जाली दस्तावेज, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पारदर्शिता के साथ करवाई गई लिखित परीक्षा
आईजी एपीटी जेपी सिंह (IG APT JP Singh) ने बताया कि पुलिस की लिखित परीक्षा में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है। कल कुछ अभ्यर्थी शिकायत लेकर आए थे, लेकिन बिना ठोस सबूत के जांच नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जब इस तरह के पेपर होते है तो कुछ शातिर ऐसे युवाओं को फंसाते हैं और भोले-भोले लड़कों को गुमराह करते हैं। इससे पेपर लीक होना साबित नहीं होता।