-
Advertisement
HP Covid-19 Update: राजधानी शिमला में तीन ने गंवाई जान; कुल मरीज 7703 हुए
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच मंगलवार का दिन शुरू होने के साथ ही साथ बुरी और परेशान करने वाली खबरें लाया है। प्रदेश की राजधानी शिमला में जहां आज तीन लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अपना दम तोड़ दिया। वहीं, आज के दिन कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 43 नए मामले प्रदेश भर में रिपोर्ट किए गए। वहीं, कुल 14 लोग रिकवर होने में सफल हुए हैं। प्रदेश में अबतक 7703 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2267 ऐक्टिव मामले अभी प्रदेश में मौजूद हैं। इसके अलावा कुल 5366 लोगों को इलाज के बाद पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। वहीं, इस गंभीर महामारी के चलते प्रदेश में अबतक 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
राजधानी शिमला में हुई मौतों का ब्योरा
शिमला के आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौतें (Death) रिपोर्ट हुई हैं। दो लोगों की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है। अहम बात यह है तीन शख्स गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सदर के गांथा गांव की 57 साल की महिला को 26 अगस्त को शिमला आईजीएमसी में भर्ती किया गया था। यहां पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रात 12 बजे के करीब महिला की मौत हो गई। इसके अलावा, सात सितंबर को भर्ती किए गए 55 साल के शख्स की रात नौ बजे मौत हुई है। चिंतपूर्णी का रहने वाला यह शख्स सरकाघाट बाजार में दुकान करता था। इसके अलावा, शिमला के टूटू के 75 साल के शख्स की भी मौत हुई है। उसे सात सितंबर को ढाई बजे अस्पताल लाया गया था।
यह भी पढ़ें: #Monsoon_Session : कोरोना की चपेट में आईं विधायक, Parmar ने कहा – सदन में जोर से ना बोलें
जानें कहां से कितने मामले आए सामने कितने हुए ठीक
प्रदेश में आज के दिन सर्वाधिक 20 मामले हमीरपुर जिले से रिपोर्ट किए गए। इसी तरह बिलासपुसर से 5, कांगड़ा से 4, शिमला और सोलन से 7-7 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बिलासपुर सुर हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले 7-7 मरीजों कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है। चंबा जिले में स्वास्थ्य कर्मी समेत दो नए मामले आए हैं।