-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया क्लर्क का यह परिणाम, जाने कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन (HPSSC) आयोग ने बुधवार को क्लर्क (Clerk) पोस्ट कोड 962 के तहत दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित(Result Out) कर दिया हैं। आयोग ने 18 सितंबर 2022 को 82 पदों के लिए आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर दक्षता परीक्षा के लिए 897 उम्मीदवारों का चयन किया था। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किए दो पोस्ट कोड के फाइनल परिणाम यहां देखें कितने हुए सफल
उन्होंने बताया कि आयोग ने दक्षता परीक्षा का आयोजन 1 से 5 नवंबर के बीच आयोजित किया था। 793 उम्मीदवारों ने दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था। आयोग परीक्षा ने 449 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी व हिंदी में सफल घोषित किया। इसमें से 265 उम्मीदवारों का चयन 1:3 व 1:4 में किया है। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/AllNotificationUpd.aspx?id=11 पर अपलोड कर दिया है। जितेंद्र कंवर ने बताया कि 265 चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 1 से 3 दिसंबर तक आयोग के मुख्यालय में की जाएगी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक….Clerk Result Out