-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को मिले तीन नए सदस्य, दिलाई शपथ
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के तीन नए सदस्यों ने सोमवार को शपथ (Oath) ली। उन्हें कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन डा. संजय ठाकुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त सदस्यों में सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी पीसी अकेला, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से सेवानिवृत्त प्रोफेसर पीके वैद्य और एसजेवीएन से सेवानिवृत्त सीनियर एडिशनल जनरल मैनेजर राकेश भारद्वाज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ईवीएम की सुरक्षा को कांग्रेस ने गाड़े थे तंबू, अब बीजेपी उखाड़ने की कर रही तैयारी
आयोग में अध्यक्ष के अलावा सदस्यों के चार पद सृजित हैं। आयोग के सदस्य रहे डॉ. संजय ठाकुर को बीते माह ही प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया था। एक अन्य सदस्य डॉ. डीएस गुरंग (Dr. DS Gurung) सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्तमान में आयोग में इंजीनियर आरपी वर्मा (RP Verma) ही अकेले सदस्य रह गए थे। आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति के आदेश विधानसभा चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) से पूर्व ही प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए थे। लेकिन इनकी नियुक्ति के संदर्भ में निर्वाचन आयोग से अनुमति गत दिवस ही मिली है। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर और सदस्य आरपी वर्मा ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हमीरपुर की उपायुक्त देब श्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने भी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी।