-
Advertisement
हिमाचल तकनीकी विवि लेगा ऑनलाइन परीक्षाएं, आठ तरह के शुल्कों में 50 फीसदी छूट
हमीरपुर। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी के चलते स्कूलों कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं (online examinations) ली जा रही हैं। इसी तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) भी पहली बार विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं लेगा। ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के बाद अब यह पहला विश्वविद्यालय है, जो परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवाएगा। इसके अलावा कोरोना काल के बाद भी विश्वविद्यालय 20 फीसदी पाठ्यक्रम ऑनलाइन ही पढ़ाएगा। यही नहीं सोमवार को शासक मंडल (बीओजी) की अध्यक्षता में बैठक कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक छात्र-छात्राओं से लिए जाने वाले आठ तरह के शुल्कों में 50 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद विद्यार्थियों को 3700 रुपये तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: तकनीकी विश्वविद्यालय के फरमान, छात्रों से मांगा 7500 रुपये अतिरिक्त शुल्क
यह राहत सिर्फ वर्तमान में चल रहे सेमेस्टर में ही मिलेगी। हालांकि, डिग्री कोर्स के लिए ट्यूशन फीस (tuition fees) पूरी ही चुकानी पड़ेगी, जो 14900 से लेकर 37400 रुपये तक है। कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि आने वाले समय में वर्चुअल लैब (Virtual lab) के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy) के क्रियान्वयन के लिए नए सत्र से मल्टीपल एंट्री, एग्जिट और अकादमिक बैंक क्रेडिट शुरू किया जाएगा। बीओजी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली आवर्ती अनुदान राशि को हर साल देने का मामला उठाया। इस बारे में प्रदेश सरकार से पत्राचार करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पदों को स्वीकृति देने की भी मांग उठाई गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल बिजली बोर्ड ने घोषित की नई दरें, 18 लाख उपभोक्ताओं को दी राहत
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…