-
Advertisement

HPTDC ने मनाली-दिल्ली और शिमला-दिल्ली रूट पर शुरू की Volvo, जाने टाइम और किराया
शिमला। प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलते ही प्रदेश के बाहरी राज्यों के लिए वोल्वो बस सेवाओं का परिचालन शुरू हो गया है। यह जानकारी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation ) की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि निगम ने मनाली-दिल्ली और शिमला-दिल्ली रूट पर अपनी वोल्वो बस सेवाओं का परिचालन आरंभ कर दिया है। कुमुद सिंह ने बताया कि शिमला से न्यू दिल्ली वोल्वो बस विक्ट्री टनल से रात्रि 8:30 बजे चलेगी और इसका किराया एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा। नई दिल्ली से शिमला के लिए वोल्वो बस हिमाचल भवन से रात्रि 8:30 बजे चलेगी और किराया एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगा। इसी तरह से मनाली (Manali) से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए वोल्वो बस सायं 5:30 बजे वॉल्वो बस स्टैंड से चलेगी, जिसका किराया 1600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। नई दिल्ली से मनाली के लिए वॉल्वो बस (Volvo Buses) सेवा हिमाचल भवन से सायं 6:30 बजे चलेगी और इसका किराया 1600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
यह भी पढ़ें: #Birdflu को लेकर #HPCabinet में यह हुआ फैसला, कोचिंग क्लासेस को जारी होगी SOP
कुमुद सिंह ने बताया कि निगम बसों के परिचालन के दौरान सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित कर रही है। यात्रा से पूर्व बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है और यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) भी की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्री फेस मास्क (Face mask) का सही उपयोग करें और अनावश्यक रूप से इकठ्ठे ना हों। एचपीटीडीसी की बसों में यात्रियों की विशेष देखभाल सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने बताया कि दो वोल्वो बसों का परिचालन आरंभ होने से हिमाचल आने के इच्छुक लोगों को यात्रा की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी और प्रदेश में पर्यटक कारोबार में भी तेजी आएगी।