-
Advertisement
एचपीयू ने घोषित किया बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम, टॉप-10 में छाई लड़कियां
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने शुक्रवार शाम बीए अंतिम वर्ष (BA Final Year) का परीक्षा परिणाम (Exam Result) घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 70 फीसदी रहा। टॉप टेन की मेरिट सूची में दस छात्राओं ने जगह बनाई है जबकि एक एक छात्र ने भी टॉप टेन (Top 10) में स्थान हासिल किया है। परीक्षा में कुल 14,954 छात्र अपीयर हुए थे, इनमें से 10,504 ने परीक्षा उर्तीण की है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा समाप्त होने के एक माह पांच दिन के बाद विवि ने यह परिणाम घोषित किया है। इस कोर्स में सबसे अधिक 1,111 छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट (Compartment) आई है और 281 फेल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी एचपीयू की वेबसाइट (HPU Website) में जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेल विभाग ने निकाली 100 पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
डीएवी कॉलेज कांगड़ा की अंकिता शर्मा ने सर्वाधिक 9.31 सीजीपीए हासिल कर प्रदेश भर में टॉप किया है, जबकि राजधानी शिमला के सेंट बीड्स कॉलेज की छात्राओं ने दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। सेंट बीड्स कॉलेज की छात्रा आंचल शर्मा ने 9.26 सीजीपीए के साथ दूसरा जबकि गौरी शर्मा ने 9.16 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान पाया है। इसी तरह से डिग्री कॉलेज करसोग की छात्रा हेम लता ने 9.07 सीजीपीए के साथ चौथा, जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज हरिपुर की भावना ने 9.03 सीजीपीए के साथ पांचवां स्थान पाया है। डिग्री कॉलेज बंगाणा की रिया शर्मा ने 9.02 सीजीपीए के साथ छठा, करसोग कॉलेज के रोहन कपूर ने 8.99 सीजीपीए के साथ सातवां, डीएवी कांगड़ा की इंदु बाला ने 8.98 सीजीपीए के साथ आठवां जबकि धर्मशाला डिग्री कॉलेज की विशा थापा और राजधानी शिमला के आरकेएमवी की सुष्मिता रॉय ने संयुक्त रूप से 8.97 सीजीपीए के साथ मेरिट में नवां स्थान पाया, जबकि डीएवी कांगड़ा की वैशाली ने 8.87 सीजीपीए के साथ दसवां स्थाना पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group