-
Advertisement
हिमाचल: HPU ने सात अप्रैल से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं की स्थगित, जाने कारण
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) परीक्षाओं से ठीक दो दिन पहले विद्यार्थियों का बड़ा झटका दिया है। विवि ने सात अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं स्थगित (Exam Postponed) कर दी है। यह परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित की गई हैं। हालांकि यूजी डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने दी है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट.
उन्होंने बताया कि यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल (Exam Schedule) फिर से तय कर अधिसूचित किया जाएगा। प्रथम और द्वितीय वर्ष की यह पहली परीक्षा है, जिसे स्थगित किया गया है। यूजी डिग्री कोर्स की 31 मार्च को फाइनल डेटशीट जारी की गई थी। जिसमे तीनों वर्ष के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी प्रदेश भर में स्थापित किए गए 157 केंद्रों में अपीयर होने थे। प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के स्थगित होने और फिर से शेड्यूल तय किए जाने से विद्यार्थियों को अब मई माह अंत और जून तक इंतजार करना पड़ सकता है।
यूजी परीक्षाओं में पहली बार विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने की योजना
उधर, विश्वविद्यालय पीजी के बाद पहली बार यूजी डिग्री कोर्स की परीक्षाओं की हर विषय की ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) की व्यवस्था लागू करेगा। ऑनलाइन हाजिरी का प्रदेश भर के करीब 138 कॉलेज सफल ट्रायल कर चुके हैं। विवि ने पहले ही साफ किया था कि यूजी के छात्र की कॉलेजों से सीसीए अपलोड न होने और पात्रता की अन्य शर्तों को पूरा करने के बाद ही रोलनंबर जनरेट होगा। विवि ने हर परीक्षा की ऑनलाइन हाजिरी को अनिवार्य कर दिया था। कॉलेज प्राचार्यों को ऑनलाइन हर विषय की परीक्षा की हाजिरी से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पंचायत सचिव की छंटनी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, वेबसाइट पर करें चेक
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…