- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने एक परीक्षा के लिए दो विद्यार्थियों को एक ही रोलनंबर (Roll Number) जारी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों छात्र हमीरपुर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे। हालांकि जैसे तैसे दोनों छात्रों ने परीक्षा तो दे दी। लेकिन अब सवाल यह है कि एक ही रोलनंबर पर दोनों छात्रों को परीक्षा परिणाम (Eकैसे घोषित होगा। इस पर असमंसज की स्थिति बनी हुई है। बता दे कि एक ही रोल नंबर जारी होने वाले इन छात्रों में उपमंडल नादौन के रंगस गांव की छात्रा शिवानी राणा एचपीयू (HPU) शिमला से इक्डोल से एमए राजनीति शास्त्र कर रही हैं। शिवानी ने चार मार्च को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। जब शिवानी परीक्षा देने के लिए केंद्र में पहुंचीं तो पता चला कि यह रोलनंबर अन्य छात्र विनय ठाकुर को भी जारी किया गया है। इससे दोनों विद्यार्थियों का आधे घंटे का समय बर्बाद हुआ।
शिवानी राणा ने जब दोबारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) में चेक किया, तब उसमें विवि ने आनन-फानन में दूसरा रोलनंबर जारी कर दिया था। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में तैनात परीक्षा अधीक्षक प्रो. वैशाली जगोता ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों की परीक्षा ले ली गई है। रोलनंबर के स्थान पर उन्हें अपनी आईडी (ID) लिखने के लिए भी कहा है। दोनों के पेपरों पर ए और बी लिखकर यूनिवर्सिटी को भेज दिए हैं। बाकी इसके बारे में यूनिवर्सिटी ही कोई निर्णय ले सकती है। वहीं, इक्डोल के निदेशक कुलवंत पठानिया ने बताया कि तकनीकी कारणों से एक ही रोलनंबर दो विद्यार्थियों को जारी हो गया था। मामला ध्यान में आते ही दुरुस्ती कर नया रोल नंबर अपलोड कर दिया गया है। छात्र इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
- Advertisement -