-
Advertisement
Himachal Weather: जनवरी के बाद फरवरी भी सूखा, अब मार्च में क्या आसार-जानिए
शिमला। हिमाचल (Himachal) में जनवरी माह के बाद फरवरी महीना भी सूखा निकल गया है। फरवरी माह में भी सामान्य से काफी बारिश (Rain) हुई है। अब मार्च माह मौसम (Weather) के मिजाज कैसे रहने वाले हैं, इसके बारे आपको बताते हैं। दो मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा। यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। हालांकि फरवरी माह में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, लेकिन कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला था। अब देखना यह है कि दो मार्च को सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ कितना असरदार रहता है। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) होती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather : बारिश और बर्फबारी, शिमला में ओलावृष्टि; अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद
तीन मार्च से बिगड़ सकता है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार तीन मार्च को लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti), किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। चार मार्च को लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू (Kullu) व मंडी के उपरी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पांच को मौसम साफ रहेगा। 6 मार्च को फिर से लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 7 मार्च को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है। बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान की संभावना है। तीन मार्च के लिए शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के कुछ क्षेत्र, सोलन (Solan) और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है।
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.0 और अधिकतम 17.8, सुंदरनगर का 5.6 और 25.0, भुंतर का 5.6 और 25.4, कल्पा का -1.0 और 14.0, धर्मशाला (Dharamshala) का 7.6 और 19.6, ऊना का 8.0 और 29.8, नाहन का 12.1 और 25.5, केलांग का -5.4 और 5.6, पालमपुर का 6.5 और 21.0, सोलन का 3.7 और 25.0, मनाली का 2.8 और 15.4, कांगड़ा (Kangra) का 7.9 और 25.6, मंडी का 5.1 और 25.3, बिलासपुर का 8.5 और 26.5, हमीरपुर का 8.3 और 26.3, चंबा का 7.3 और 22.8, डलहौजी का 5.5 और 9.5 व कुफरी का 4.3 और 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group