-
Advertisement
HRTC उत्तर प्रदेश के 27 सड़क मार्गों पर दौड़ाएगा अपनी बसें, MOU साइन
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) उत्तर प्रदेश में 27 सड़क मार्गों पर अपनी बसें (Bus) चलाएगा। इसको लेकर हिमाचल सरकार (Himachal Govt) और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रधान सचिव परिवहन केके पंत और उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की ओर से प्रधान सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद अंतरराज्यीय आवाजाही और परिवहन सेवाओं को बढ़ाने और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। वहीं यह अंतरराज्यीय समझौता (Interstate settlement) दोनों राज्यों के बीच सामाजिक-आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच HRTC ने उठाया बड़ा कदम,बस स्टैंड पर हो रहा ये सब कुछ
इस नए समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश में 19 मार्गों पर लगभग 3594 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी बसें चलाएगा जबकि हिमाचल पथ परिवहन निगम उत्तर प्रदेश में 27 मार्गों पर लगभग 3238 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी बसें संचालित करेगा। यह समझौता ज्ञापन अगले 20 वर्षों के लिए हस्ताक्षरित किया गया है। इससे पहले वर्ष 1985 में हस्ताक्षरित पुराने समझौते के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश में 10 मार्गों पर लगभग 2165 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी बसें संचालित कर रहा था, जबकि हिमाचल पथ परिवहन निगम उत्तर प्रदेश में 11 मार्गों पर 2142 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी बसें चला रहा था। इस अवसर पर सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण घनश्याम चंद और सचिव उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण भीम सेन सिंह भी उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group