-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित की लिखित व दक्षता परीक्षाएं, यहां देखें शेड्यूल
हमीरपुर/शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Staff Selection Commission) ने सभी लिखित व दक्षता परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आयोग ने प्रदेश में आयोग द्वारा 11 जनवरी व इसके बाद आयोजित होने वाली सभी लिखित व दक्षता परीक्षाओं को स्थगित (Postponed) करने का निर्णय लिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने हिमाचल सरकार द्वारा 9 जनवरीए 2022 को कोरोना महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के मकसद से जारी निर्देशों की अनुपालना के तहत ये निर्णय लिया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षाएं 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रियाएं व शॉट हैंड व दक्षता परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की नई तिथियों की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के शिमला और कांगड़ा जिला में दुकानें खुलने का समय हुआ तय, जाने डिटेल
यह है स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल
पोस्ट कोड 891 स्टेनो टाइपिस्ट 12-13 जनवरी
पोस्ट कोड 925 एलडीआर क्लर्क 16 जनवरी
पोस्ट कोड 773 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 15 जनवरी
पोस्ट कोड 803 क्लर्क 15 जनवरी
पोस्ट कोड डाटा एंट्री ऑपरेटर 15 जनवरी
पोस्ट कोड 913 जूनियर ऑफिसर (पीएंडए) 21 जनवरी
पोस्ट कोड 856 साइंटिफिक असिस्टेंट वायस एनालसिस 21 जनवरी
पोस्ट कोड 850 लैब असिस्टेंट 21 जनवरी
पोस्ट कोड 853 साइंटिफिक असिस्टेंट 21 जनवरी
पोस्ट कोड 855 लैब असिस्टेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 834 सेल्समैन 22 जनवरी
पोस्ट कोड 922 अकाउंटेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 902 साइंटिफिक असिस्टेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 852 साइंटिफिक असिस्टेंट 24 जनवरी
पोस्ट कोड 897 मेंटिनेंस सुपरवाइजर 24 जनवरी
कल होगी पीजीटी, प्लेसमेंट ऑफिसर के पदों की भर्ती परीक्षा
वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के मॉडल स्कूल के लिए पीजीटी (PGT) के विभिन्न विषयों के पदों और प्लेसमेंट ऑफिसर (Placement Officer) के भरे जाने वाले पद के लिए मंगलवार को तय समय पर ही लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को रोलनंबर पहले ही ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। बर्फबारी (Snowfall) के बावजूद परीक्षा (Exam) के शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुबह के सत्र में होने वाली पीजीटी फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, गणित और अन्य विषयों के पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सुबह साढ़े दस बजे केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 11 से साढ़े बारह बजे तक यह भर्ती परीक्षा होगी। प्लेसमेंट आफिसर के पद के लिए भर्ती परीक्षा दोपहर बाद दो से चार बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने साफ किया है कि यह दोनों भर्ती परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विवि परिसर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…