- Advertisement -
शिमला। एचआरटीसी कर्मचारियों (HRTC Employees ) के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए प्रबंधन ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। इससे एचआरटीसी कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 22 मार्च को एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक प्रस्तावित है। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाना है। हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के समिति अध्यक्ष समर चौहान, उपाध्यक्ष पूर्ण चंद शर्मा, सचिव खेमेंद्र गुप्ता और प्रवक्ता संजय कुमार ने रविवार को संयुक्त बयान में कहा कि 18 अक्तूबर, 2021 को अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन की अध्यक्षता में समन्वय समिति (Coordination Committee) के साथ बैठक में हुए समझौतों को पूर्णतया लागू नहीं किया गया है। कर्मचारियों के वित्तीय लाभों में वर्ष 2018 से डीए (DA) का एरियर, चालकों.परिचालकों के 36 महीने के नाइट ओवरटाइम की अदायगी नहीं की गई है।
समिति ने सरकार और निगम प्रबंधन (Corporate Management) से मांग की है कि निदेशक मंडल की बैठक में लंबे समय से की जा रही परिवहन निगम को रोडवेज (Roadways) का दर्जा देने की मांग पर ठोस निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि चालकों-परिचालकों के 36 महीने के नाइट ओवरटाइम (Night Overtime) की अदायगी एकमुश्त की जाए। 2018 से लंबित डीए का एरियर शीघ्र जारी करने के साथ अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाए। पेंशन (Pension) के लिए सरकार के बजट में प्रावधान करना और विभिन्न श्रेणियों की वेतन विसंगतियों को दूर कर पंजाब के अनुसार छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ एचआरटीसी कर्मियों को शीघ्र दिया जाए।
- Advertisement -