-
Advertisement
विधानसभा चुनाव 2022: बराबरी पर छूटती रही है जवाली की माली
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election 2022) देहरी पर खड़े हैं। प्र देश के सबसे बड़े जिला कहलाने वाले कांगड़ा की जवाली (Jawali) सीट पर मुकाबला बराबरी पर छूटता रहा है। बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर वाली इस सीट पर इस मर्तबा बीजेपी से बागी होने को तैयार बैठे प्रत्याशी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। चूंकि पहाड़ी राज्य में जीत और हार का अंतर 1000 से लेकर 2000 वोटों के बीच ही रहता है, ऐसे में बीजेपी (BJP) या कांग्रेस के बीच अगर कोई किसी भी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय (Independent Candidate) चुनाव में उतर आता है,तो सारे समीकरण बिगड़ जाते हैं।
जवाली सीट पर वर्ष 2017 के चुनाव में बीजेपी के अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में बीजेपी के अर्जुन सिंह को 36,999 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस (Congress) के चंद्र कुमार (Chander Kumar) को 28,786 वोट मिले थे। वहीं 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज भारती ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2017 में इस सीट पर कुल 54.87 प्रतिशत वोट पड़े थे। उस वक्त बीजेपी से बागी हो चले संजय गुलेरिया (Sanjay Guleria) को पार्टी ने किसी तरह समझाकर चुनाव लड़ने से रोक लिया था। लेकिन इस मर्तबा वह सीधा मोर्चा बीजेपी के अर्जुन सिंह के खिलाफ खोलकर बैठे हैं। अगर बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देते है,तो वह निर्दलीय चुनाव में उतरेंगे, ऐसे में जवाली में सारे समीकरण बिगड़ जाएंगे। निश्चित तौर पर मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा। हालांकि अभी तक बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। अब देखना होगा कि प्रत्याशी तय होने के बाद इस बार क्या समीकरण बनते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group