-
Advertisement
सरकार को आंखें दिखाने के बाद ठंडे पड़े व्यापार मंडल का अब क्या है कहना – सुनो इनकी बात
ऊना। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने 19 मई से बाजारों को पूरी तरह खोलने का अपना फैसला वापस ले लिया है। प्रदेश के मंडी जिला मुख्यालय पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के साथ हुई व्यापारियों की बैठक के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए कारोबारी प्रदेश सरकार को सहयोग जारी रखेंगे। हालांकि सरकार ने भी यह भरोसा दिलाया है कि आंशिक लॉकडाउन के इन दोनों चरणों के पूरा होने के बाद कारोबार जगत को राहत प्रदान की जाएगी। व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाजार (Market) खोलने के ऐलान के बाद हुई मध्यस्थता और उसके बाद सीएम जयराम ठाकुर के साथ हुई बैठक के बाद इस मसले का हल निकला है। कारोबारियों ने सरकार को हरसंभव योगदान दिया है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच खुली हाईवेयर की दुकानें, व्यापार मंडल चाहे सारी खुलें
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल (Himachal Vyapar Mandal) के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सभी कारोबारी दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश व्यापार मंडल ने 19 मई से सभी दुकानों को खोलने का फैसला लिया था, लेकिन व्यापार मंडल के इस फैसले के बाद मध्यस्थता हुई और सीएम के साथ व्यापार मंडल की बातचीत में मसले का हल निकाला गया। व्यापार मंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से बातचीत करके कारोबारियों का पक्ष रखा जिसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह और अन्य बाजारों को शाम को खोलने की अनुमति देने का भी सुझाव दिया गया था। इसके अलावा सरकार को 5 तरह की योजनाएं भी सुझाए गई हैं जिससे व्यापार मंडल को राहत प्रदान की जा सके।
यह भी पढ़ें: Jai Ram से मिले व्यापारी, मिला आश्वासन- बाजार खोलने का ऐलान वापस
हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने व्यापार मंडल को यह भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में कारगर रणनीति के तहत व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जाएगी। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले और लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा चिंता का विषय है। कई कारोबारी भी इस संक्रमण की भेंट अभी तक चढ़ चुके हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल आंशिक लॉकडाउन के चलते प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है, लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार अभी भी बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है, ऐसी परिस्थिति में बाजारों को पूरी तरह से खुलने की छूट देना संक्रमण को अपने ऊपर हावी होने देने का मौका प्रदान करना होगा। उन्होंने कहा कि कारोबारी संयम से काम लें, आने वाले दिनों में जल्द ही उनके पक्ष में फैसला लेकर बाजारों को खुलने की व्यवस्था बनाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group