-
Advertisement
Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, इलेक्ट्रिक सनरुफ के साथ दे रही बेहतर माइलेज; जानें
नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लि (एचसीआईएल) ने नई होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WRV) को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख से 10.99 लाख रुपए तक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपए और 9.7 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपए और 11 लाख रुपए है। पुराने वैरिएंट की तरह अपडेटेड WR-V भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के विपरीत यह सिर्फ दोनों इंजन ऑप्शन SV और VX में ही उपलब्ध है। नई होंडा डब्ल्यूआर-वी को बेहतर एक्सटीरियर्स स्टाइलिंग और समृद्ध इंटीरियर्स के साथ पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: Hero से लेकर Honda तक: भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री मारेंगी ये शानदार बाइक्स
इंजन
नई डब्ल्यूआर-वी बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। डीजल-मैनुअल का ARAI सर्टिफाइड माइलेड 23.7kpl है जबकि पेट्रोल-मैनुअल का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 16.5kpl है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई Honda WR-V facelift में नया क्रूज कंट्रोल फंक्शन के साथ स्टीयरिंग माउंटेड बटन, वन टच स्टार्ट स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, नई 7-इंच टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम जो कि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस सिस्टम में इन बिल्ट नेविगेशन के साथ लाइव ट्रैफिक सपोर्ट सिस्टम, वॉयस कमांड और ब्लूटूथ टेलिफोनी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नई Honda WR-V facelift ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, मल्टी व्यू रियर कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।