-
Advertisement
Breaking: सीएम जयराम से मुलाकात के बाद होशियार सिंह ने कांग्रेस को दिखाया रेड सिग्नल
नई दिल्ली। देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह (MLA Hoshiyar Singh), जिन्होने करीब तीन माह पहले ही बीजेपी (BJP) ज्वाइन की थी, उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की किसी भी संभावना को जीरो बताया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से बैठक के बाद हिमाचल अभी अभी के सामने होशियार सिंह ने अपने पत्ते खोले। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर आज यानी रविवार दोपहर को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने रात को नई दिल्ली में हिमाचल सदन में देहरा (Dehra) के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह से बंद कमरे में मुलाकात की। इससे पहले ऐसे क्यास लगाए जा रहे थे कि होशियार सिंह एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस (Congress) में जाने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इसकी संभावनाओं को जीरो (Zero) बताया।
यह भी पढ़ें:Breaking: सीएम जयराम ठाकुर आज दिल्ली आएंगे-कैंडिडेट चयन पर होगी माथापच्ची
देहरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर होशियार सिंह ने कहा कि जो भी पार्टी हाईकमान का निर्णय होगा वह हमें मंजूर होगा। वहीं उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से हुई बैठक को लेकर कहा कि यह एक महज मुलाकात (Meeting) थी। मैं यहां आया था और सीएम जयराम भी यहां आए हुए थे। ऐसे में उनसे एक मुलाकात हो गई। सीएम जयराम ठाकुर के साथ हुई बैठक में टिकट का आश्वासन पर होशियार सिंह ने कहा कि टिकट पार्टी के सर्वे के आधार पर मिलती है। इसलिए जो भी सर्वे रिपोर्ट होगी, उसी आधार पर टिकट मिलेंगे। इसमें हम कुछ नहीं कह सकते।