-
Advertisement
100 रुपए वसूलने के चक्कर में होटल मालिक ने 6 पर्यटकों को कमरे में किया लॉक
आजकल महंगाई बढ़ गई है, जिसके चलते हर कोई सोच-समझ कर पैसा खर्च करने के बारे में सोचता है। वहीं, आपने
होटलों में बिल को लेकर विवाद की कई खबरें सुनी होंगी। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कि एक
होटल में एक डोसे के साथ सांभर देने के अलग से 100 रुपए मांगे जा रहे थे। इतना ही नहीं पर्यटकों के मना करने पर
होटल मालिक ने पर्यटकों को होटल के एक कमरे में लॉक कर दिया।
ये भी पढ़ें- इस डोसे को अकेले खा लिया तो मिलेगा 71 हजार इनाम, पढ़े कहां चल रहा है ये ऑफर
जानकारी के अनुसार, केरल (Kerala) के इडुक्की जिले स्थित नेदुमकंडम में 6 पर्यटकों का एक समूह कोयट्टम से
रामक्कल मेडु का दौरा करने आया था, यहां उसने कोम्ब मुक्कू के होटल में एक रूम बुक किया था। इसी दौरान शनिवार
सुबह नाश्ते में होटल की तरफ से उन्हें डोसा और सांभर परोसा गया। वहीं, नाश्ते के बाद पर्यटकों को सांभर का अलग
से 100 रुपए बिल अलग से देने को कहा गया, जिस पर पर्यटकों ने विरोध जताया। हालांकि, होटल संचालक प्रति
व्यक्ति सांभर के लिए 100 रुपए वसूलने की जिद पर अड़ा रहा। इसी बीच पर्यटकों में से एक ने विवाद की वीडियोग्राफी
कर ली। तभी मालिक ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। वहीं, सूचना मिलने के बाद नेदुमकंडम पुलिस ने मामले को लेकर दोनों पक्षों से बात की और मामले को सुलझा लिया। इस दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और होमस्टे रिसॉर्ट एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद थे।