-
Advertisement
Manali में कब खुलेंगे होटल, SOP में बदलाव की क्यों उठी मांग- जानिए
कुल्लू। हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली (Manali) में एक अक्टूबर से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए होटलों के दरवाजे खुल जाएंगे। मनाली होटलियर एसोसिएशन की मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि होटलों को खोलने के संदर्भ में बैठक बुलाई गई थी। सभी प्रतिनिधियों ने फैसला लिया है कि पहली अक्टूबर से होटलों को खोला जाए। उन्होंने इसके साथ-साथ सरकार से यह भी मांग की है कि जो एसओपी (SOP) बनाई गई है, वह बड़े होटलों को देखकर बनाई गई है, लेकिन उस एसओपी को छोटे होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और होम स्टे फोलो नहीं कर पाएंगे। उनको देखते हुए एसओपी में बदलाव किया जाए, ताकि यहां पर्यटन गतिविधियां सही तरीके से चल सकें।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः हिमाचल में Private School अब छात्रों से ले सकेंगे मासिक ट्यूशन फीस
उन्होंने कहा कि जैसे ही मनाली में होटल खुलेंगे तो निश्चित तौर पर टूरिस्ट यहां आएगा ही, लेकिन यहां बढ़ते टूरिस्ट को देखते हुए कोविड केयर सेंटर की जरूरत पड़ेगी। जबकि मनाली और इसके आसपास कोई भी कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) नहीं है। हालांकि पर्यटक कोविड रिपोर्ट लेकर ही आएगा, लेकिन एतियातन तौर पर कोविड केयर सेंटर होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए कोई कदम उठाए। उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए उस फैसले का भी स्वागत किया, जिसमें पांच दिन की बुकिंग को कम कर दो दिन तक किया गया।