-
Advertisement
हिमाचल: घर पर गिरी आसमानी बिजली, दीवारों में आई दरारें, बिजली के उपकरण भी जले
अंब। हिमाचल में मौसम (Weather) के बदलते ही एक तरफ बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) ने लोगों की मुशिकलें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ आसमानी बिजली (Lighting) भी कहर बन कर लोगों पर टूटी। जिला ऊना में बीती रात एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं घर की दीवारों में भी काफी दरारें आई हैं। घटना उपमंडल अंब (Amb) की सूरी पंचायत के पलोह गांव में शनिवार रात पेश आई। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना से किसी भी प्रकार के जानमाल को हानि नहीं हुई है। लेकिन घर में लगाए गए सभी बिजली के उपकरण जलकर पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और धमाके के कारण घर की दीवारों में काफी दरारें आ गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल मौसम: कल भारी बारिश का अलर्ट जारी, अंधड़ और बर्फबारी की भी दी चेतावनी
घटना में पीड़ित मकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित पवन कुमार निवासी पलोह ने बताया शनिवार रात को जब घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान आसमान में तेज बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दी। इस दौरान तेज धमाके के साथ पूरा घर हिल गया। पवन ने बताया कि बादल गरजना की तेज आवाज सुन परिवार के सभी सदस्य सहम गए और घर से बाहर निकल गए। बारिश के कारण आसमानी बिजली उनके घर के शोचालय पर गिरी थी, जिसके चलते शोचालय में लगी टाइलें पूरी तरह से उखड़ गईं और घर की दीवारों में दरारें आने के साथ-साथ घर में टीवी, फ्रिज, पंखे, लाइटें आदि बिजली के उपकरण (Electrical Appliances) जल कर खराब हो गए।
यह भी पढ़ें:रोहतांग जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक, 24 अक्तूबर के सभी परमिट भी रद्द
गरीब परिवार को दी जाए आर्थिक सहायता
बताया जा रहा है कि पीड़ित पवन कुमार गरीब परिवार से संबंधित है। पवन कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरन पोषण कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गरीब को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। वहीं, तहसीलदार अंब अनिल कुमार ने बताया पीड़ित की घटना की सूचना मिली है। संबंधित सर्किल के पटवारी को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट बनाने को कहा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासन की ओर से पीड़ित को राहत दी जा सकेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…