-
Advertisement
HP Corona: आज 537 केस और 862 ठीक, 15 की मृत्यु-6,342 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 537 मामले आए हैं। वहीं, 862 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज 15 लोगों की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 97 हजार 442 पहुंच गया है। अभी 6,342 एक्टिव केस (Active Case) हैं। हिमाचल में अब तक 1 लाख 87 हजार 734 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,342 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक Corona के 39 केस, 788 हुए ठीक-5,928 एक्टिव केस
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
मंडी में 100, चंबा में 86, कांगड़ा में 70, शिमला में 46, सिरमौर में 43, हमीरपुर में 41, ऊना में 40, बिलासपुर में 29, कुल्लू में 28, किन्नौर व सोलन में 25-25 व लाहुल स्पीति में चार मामले आए हैं। कांगड़ा (Kangra) के 153, मंडी में 133, शिमला में 119, ऊना में 82, चंबा में 73, हमीरपुर में 67, बिलासपुर में 59, सिरमौर में 50, किन्नौर में 44, कुल्लू में 38, सोलन में 29 व लाहुल स्पीति में 15 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: महिला ने कोरोना कर्फ्यू में खोली दुकान, FIR-पति निकला है पॉजिटिव
कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 15 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा में पांच, मंडी में चार, चंबा, शिमला (Shimla), ऊना, सिरमौर, कुल्लू व सोलन (Solan) में एक-एक की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में अंबारी पठियार के 70 साल के बुजुर्ग, नरवाणा के 66 वर्षीय व्यक्ति, शामनगर धर्मशाला के 81 साल के बुजुर्ग, अंबारी रजोल के 72 वर्षीय व्यक्ति व बरोट पधर के 68 साल के व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
आज 22673 सैंपल में से 21303 नेगेटिव, 485 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 22 हजार 673 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 21,303 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 885 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 485 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 21 लाख 01 हजार 959 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 19 लाख 03 हजार 634 नेगेटिव रहे हैं। अभी 887 की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…