-
Advertisement
HP Corona: 167 मामले और 203 ठीक, एक की मृत्यु-1,654 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 167 मामले आए हैं। वहीं, 203 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज ऊना जिला में 82 साल की महिला ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा दो लाख 01 हजार 980 पहुंच गया है। अभी 1,654 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 96 हजार 837 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,461 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.45 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: ‘मॉर्डना’ की वैक्सीन को मिली डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
मंडी में 44, चंबा में 23, ऊना (Una) में 19, कांगड़ा में 16, हमीरपुर में 14, शिमला में 13, बिलासपुर में 11, सिरमौर में 9, सोलन में 7, किन्नौर व कुल्लू में पांच-पांच व लाहुल स्पीति में एक मामला है। कांगड़ा (Kangra) के 36, शिमला के 30, मंडी के 29, कुल्लू के 28, हमीरपुर के 24, सिरमौर के 15, किन्नौर के 11, ऊना के 9, बिलासपुर व चंबा के 8-8, लाहुल स्पीति के तीन, सोलन के दो ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 267, चंबा में 249, शिमला में 246, मंडी में 199, बिलासपुर में 135, कुल्लू में 130, ऊना में 115, हमीरपुर में 113, सिरमौर में 75, सोलन में 72, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 16 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 1029, शिमला के 599, मंडी के 389, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 241, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 142, बिलासपुर के 77, किन्नौर के 38 व लाहुल स्पीति के 17 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: फेफड़ों पर ज्यादा असर करता है डेल्टा प्लस वेरिएंट, जानिए पहले के मुकाबले कितना खतरनाक
हिमाचल में आज कोरोना के 14,805 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 14,055 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 591 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 159 पॉजिटिव केस हैं और बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 24 लाख 25 हजार 365 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 22 लाख 22 हजार 794 नेगेटिव रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group