-
Advertisement
#HP_Corona Update : 12 जिलों में 50 से कम एक्टिव केस, अब तक 56,131 ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के एक्टिव केस कम हो रहे हैं। अभी तीन सौ से कम एक्टिव केस हैं। वहीं, सभी जिलों में 50 से कम एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से सात जिलों में बीस से कम एक्टिव मामले (Active Case) बचे हैं। तीन में तो पांच और पांच से कम केस हैं। सिरमौर में 49, कांगड़ा व शिमला में 48-48, ऊना में 38, मंडी (Mandi) में 33, हमीरपुर व सोलन में 18-18, चंबा व कुल्लू में 15-15, बिलासपुर में पांच, किन्नौर में चार व लाहुल स्पीति में दो केस बचे हैं। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं। वहीं, 52 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज अब तक एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,403 पहुंच गया है। अभी 293 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,131 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 963 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.78 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona : आज 44 मामले और 40 ठीक, किसी की भी नहीं जान-एक्टिव केस 343
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
शिमला में दो और सोलन में एक मामला आया है। सिरमौर के 16, कांगड़ा (Kangra) के 9, शिमला के 8, मंडी के 6, चंबा के 5, कुल्लू के तीन, हमीरपुर व ऊना में दो-दो और लाहुल स्पीति में एक ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 60 नए केस और 52 ही ठीक- एक्टिव केस 339
अब तक कितनों की गई जान और कितने हुए रिकवर
शिमला में 262, कांगड़ा में 202, मंडी में 124, कुल्लू में 83, सोलन में 71, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है। शिमला के 10,053, मंडी के 9,764, कांगड़ा के 7,924, सोलन (Solan) के 6,620, कुल्लू के 4,316, सिरमौर के 3,350, हमीरपुर के 2,972, बिलासपुर के 2,886, चंबा के 2,885, ऊना के 2,798, किन्नौर के 1,319 और लाहुल स्पीति के 1,244 अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।