-
Advertisement
Breaking: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट को गलत प्रश्नों के एवज में मिलेंगे Grace Mark, कितने मिलेंगे -पढ़ें
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा के स्टूडेंट को राहत प्रदान करते हुए गलत प्रश्नों के एवज में ग्रेस मार्क (Grace Mark) निर्धारित कर दिए हैं। ये ग्रेस मार्क अलग-अलग सीरीज के प्रश्नों के हिसाब से तय किए गए हैं। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने हिमाचल अभी अभी को बताया कि 10वीं कक्षा के उर्दू विषय में गलत पूछे गए प्रश्न के एवज में चार ग्रेस मार्क दिए जाएंगे। जबकि 12वीं कक्षा के पांच विषयों में पूछे गए दस गलत प्रश्नों के एवज में स्टूडेंट को कुल 22 ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा नौ ग्रेस मार्क्स केमिस्ट्री विषय में दिए जाएंगे।
12वीं के पांच विषयों के प्रश्नपत्रों में काफी त्रुटियां थीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh School Education Board) की ओर से मार्च, 2020 में ली गई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पांच विषयों के प्रश्नपत्रों में काफी त्रुटियां पाई गई थीं। इस दौरान बोर्ड ने 15 प्रश्नों को या तो गलत पूछ लिया था या फिर एक प्रश्न को दोहरा दिया था, जिसके चलते छात्र चाह कर इन प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दे पाए थे। केमिस्ट्री विषय की सीरीज-ए में प्रश्न नंबर दो, छह और 26, सीरीज-बी में प्रश्न नंबर 8, 18, 22, 23, 25 और 27 के रूप में एक-एक ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा। बायोलाजी की सीरिज-बी के प्रश्न नंबर दो, सीरीज-सी के चार, सात और 10 के रूप में एक-एक ग्रेस मार्क्स मिलेगा। बिजनेस स्टडी की सीरीज बी में प्रश्न संख्या 20 और 23 को एक समान थे, इसके चार, जबकि अकाउंटेंसी की सीरीज-सी के प्रश्न नंबर 20 के गलत होने पर दो ग्रेस मार्क्स मिलेंगे। इसी तरह संस्कत विषय के प्रश्नपत्र में भी अलग-अलग सीरीज में जो गलत प्रश्न पूछे गए थे, उनके एवज में स्टूडेंट को तीन ग्रेस मार्क दिए जाएंगे।