-
Advertisement
#HPWeather_Update: शिमला और कांगड़ा सहित 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) के दस जिलों में 21 से 23 फरवरी के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार 21 से 23 फरवरी को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने, तूफान और ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना है। वहीं, हिमाचल में 21 फरवरी से मौसम बिगड़ने का अनुमान लगाया है। 28 फरवरी तक मौसम (Weather) खराब रहेगा। हालांकि, 21, 22, 24 और 25 को लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी कुल्लू, शिमला, चंबा में बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। साथ ही 23 फरवरी को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा। अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। दूसरी तरफ, हिमाचल में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से अधिक चल रहा है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में अगले सात दिन कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज-जानने को पढ़ें खबर
हिमाचल में अभी अब तक बारिश और बर्फबारी 58 फीसदी कम ही हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से प्रदेश में मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और अच्छी बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 से 28 फरवरी के बीच में ज्यादा होगा, जिससे ठंड लोगों को एक बार फिर से सताने वाली है। 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी की भी संभावना है।प्रदेश में इस बार बर्फबारी और बारिश कम होने से बागवान चिंता में हैं, ऐसे में अगर फरवरी के अंत में अच्छी बर्फबारी होती है तो इसका फायदा बागवानों को हो सकता है। साथ ही वीकेंड के चलते पर्यटक भी बर्फबारी देखने के हिमाचल के रुख कर सकते हैं। सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स के पूरे होने की मौसम केंद्र शिमला ने उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़ें: #HPWeather: इस दिन बिगड़ सकता है मौसम, 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला (Shimla) का न्यूनतम तापमान 6.0 और अधिकतम 15.8, सुंदरनगर का 5.6 और 24.2, भुंतर का 4.5 और 23.2, कल्पा का -0.5 और 12.5, धर्मशाला (Dharamshala) का 7.6 और 18.4, ऊना का 7.2 और 27.4, नाहन (Nahan) का 12.3 और 23.0, केलांग का -6.6 और 5.3, पालमपुर का 7.5 और 20.0, सोलन (Solan) का 4.8 और 22.8, मनाली का 1.4 और 16.0, कांगड़ा का 8.7 और 24.1, मंडी (Mandi) का 5.1 और 24.1, बिलासपुर का 10.0 और 26.0, हमीरपुर का 9.6 और 25.8, चंबा (Chamba) का 6.3 और 22.9, डलहौजी का 5.1 और 10.1 व कुफरी का 3.6 और 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…