-
Advertisement
HPBOSE: एसओएस के तहत 8वीं, 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को मांगे आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के तहत मार्च 2022 में करवाई जाने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन (Application) मांगे हैं। यह आवेदन 8वीं 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examination) के लिए ऑनलाइन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया पहली नवंबर से शुरू होगी। जोकि 30 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद परीक्षार्थी पहली दिसंबर से 15 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क (Late fees) के साथ आवेदन कर सकते हैं। जबकि 15 दिसंबर के बाद यानी 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 1000 विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थियों को आवेदन करने की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एसओएस की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां जाने डिटेल
31 दिसंबर के बाद किसी तरह का कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि सत्र मार्च 2022 के लिए राज्य मुक्त विद्यालय के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए पीसीपी कक्षाओं का भी आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के आयोजन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यह पीसीपी कक्षाएं (PCP Classes) 3 जनवरी, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2022 तक चलेंगी।
पूरी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें…HP Board Notification
राज्य मुक्त विद्यालय (HPSOS) के तहत प्रचलित विशेष अंक सुधार (Special Improvement) की परीक्षा के स्थान पर नियमित परीक्षार्थियों हेतु प्रचलित अंक सुधार की परीक्षा की तर्ज पर ही सत्र मार्च, 2022 से राज्य मुक्त विद्यालय (HPSOS) के तहत उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की अंक सुधार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का भी अवश्य अनुसरण करें, और अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षा शाखा 8वीं व 10वीं कक्षा के लिए दूरभाष नंबर 01892-242199 व ईमेल [email protected] तथा जमा दो कक्षा की परीक्षा शाखा का दूरभाष नंबर 01892-242152 व ईमेल [email protected] में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त राज्य मुक्त विद्यालय से संबंधित प्रशासनिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242159 पर, या ईमेल ([email protected]) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group