-
Advertisement
#HPBose: शिक्षा बोर्ड ने जारी की उर्दू TET की Answer Key, 13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ( #HPBose) ने टैट परीक्षाओं (TET Exam) की अस्थाई उत्तर कुंजियां (Provisional Answer key) बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी हैं। उर्दू को छोड़कर शेष सात विषयों की पिछले कल जारी कर दी थी और आज उर्दू की भी जारी की गई हैं। अभ्यर्थी (Candidate) अस्थाई उत्तर कुंजी Series A, B, C&D बोर्ड की बेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं। यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने उर्दू टैट की परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया था। उर्दू की अस्थाई उत्तर कुंजी ( Provisional Answer key) बोर्ड की बेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: #HPBose: कब होंगी बोर्ड व अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं, सीएम -शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा प्रपोजल
अगर किसी अभ्यर्थी को टैट परीक्षाओं से संबंधित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों (Answer) के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति (Objection) प्रमाणित तथ्यों सहित 6 जनवरी, 2021 तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को फैक्स नंबर 01892-225419 or 222817 या email id: hpbosesopapersetting.43@
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group