-
Advertisement

हिमाचलः स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( HPBose)ने राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं, जमा दो व राज्य मुक्त विद्यालय विशेष श्रेणी सुधार की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित किया है। बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने कहा कि राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं, जमा दो कक्षा की परीक्षा व राज्य मुक्त विद्यालय विशेष श्रेणी सुधार की परीक्षाएं अगस्त 2021 में संचालित की गई थी और उनके पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम( Result) आज घोषित किया गया है। संबंधित परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण का परिणाम स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए वोर्ड की शाखाओं के दूरभाष नं० 01892-242158 (पुनर्मूल्यांकन) व 01892-242122 (पुनर्निरीक्षण) पर भी संपर्क कर सकते हैं।