-
Advertisement
HPBOSE:10वी व 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( HPBOSE)ने मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित छात्रों की Term-1 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की Term-1 की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा के उपरान्त होगी। इन मेंदसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 06 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होगी और जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होगी।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: उच्च शिक्षा निदेशालय ने रोकी स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना, जाने क्या हैं कारण
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र, 2021-22 की Term-1 परीक्षा में मैट्रिक व जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन आन्तरिक रूप से स्थल पर प्रश्न पत्रों को सैट करके उपरोक्त दर्शाई गई तिथियों में ही करवाया जाना है। बोर्ड द्वारा किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र प्रेषित नहीं किये जाएंगे। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घण्टा पूर्व अपने विद्यालय पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाईज़र या साबुन/पानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टैंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।