-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस लिखित परीक्षा का Result किया आउट-401 सफल
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) पॉलिटिकल साइंस (Lecturer School-New Political Science) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 401 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें कि इन पदों के लिए 14 मार्च 2020 को लिखित परीक्षा हुई थी। यह पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। 10 दिसंबर 2019 को पद विज्ञापित किए गए थे। अब सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के लिए कॉल लेटर आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc a पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: सुरक्षा गार्ड के 120 पदों के लिए Interview 5 व 6 मार्च को
वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) के पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) का रिजल्ट भी घोषित किया गया है। पर्सनालिटी टेस्ट 3 और चार मार्च को आयोजित किया गया था। यह पद स्वास्थ्य विभाग में भरे गए हैं। इसमें पारूल ठाकुर (11110884), अकांक्षा शर्मा (11111739), पवन कुमार (11110198), हरीश रणौत (11110539), विद्या सेन (11110011) और प्रोमिला (11110410) सफल हुए हैं।