-
Advertisement
#HPPSC: लेक्चरर के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 28 तक करें आवेदन
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर (शरीर क्रिया), लेक्चरर (शरीर रचना) और लेक्चरर (अगद तंत्र) (Lecturer Agad Tantra) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। यह पद अनुबंध आधार पर राजीव गांधी राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला कांगड़ा (Rajiv Gandhi Govt. Post Graduate Ayurvedic College, Paprola, District Kangra) में आयुष विभाग के अधीन भरे जाने हैं।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: यह फाइनल रिजल्ट आउट, दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी
Advertisement 964ab3697-dbed-4d6b-beee-6407f4c1a86e
Advertisement 1087ba0bbb-caeb-445b-b41f-b83f98dd4d50
Advertisement 8ddeccd1f-3a51-4c6b-be00-51c9bf088c9d
लेक्चरर (शरीर क्रिया) (Lecturer Sharir Kriya), लेक्चरर(शरीर रचना) (Lecturer Sharir Rachna) और लेक्चरर (अगद तंत्र) के तीन पद क्लास वन राजपत्रित के अनारक्षित हैं। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 अप्रैल तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इन तीन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है। उन्होंने कहा कि आयोग की वेबसाइट (Website) से इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। सभी श्रेणी का एक-एक पद भरा जाना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group