-
Advertisement
PWD के मल्टी टास्क वर्करों की हुई बल्ले-बल्ले,मानदेय में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी
PWD Multi Task Workers Increase Honorarium Notification : शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात करीब 4,800 मल्टी टास्क वर्करों (Multi Task Workers) के मानदेय (Honorarium) में 500 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना (Notification) जारी हो गई है। विक्रमादित्य के महकमे के मल्टी टास्क वर्करों को अब 4500 रुपए की जगह 5000 प्रतिमाह मिलेंगे।
कैबिनेट में लिया गया था फैसला
सरकार ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए हैं कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस संबंध में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाए। बता दें बीते दिनों की हुई कैबिनेट की बैठक में मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया था। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मानदेय बढ़ाने की अधिसूचना शेयर की है।