-
Advertisement
HPSSC ने अकाउंट्स क्लर्क का फाइनल परिणाम किया घोषित, ये हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल में वन विकास निगम को 9 अकाउंट्स क्लर्क मिले हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अकाउंट्स क्लर्क के 13 पदों को भरने के लिए ली भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 767 के तहत अकाउंट्स क्लर्क के 13 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद 8 नवंबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जबकि 16 और 17 फरवरी 2021 को स्किल टेस्ट और अगस्त 2021 में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई। मेरिट के आधार पर 9 पदों को भरा गया है। ओबीसी, एससी वर्ग से कोई भी योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण चार पद खाली रह गए हैं। 767000082, 767000205, 767000530, 767000804, 767001134, 767001200, 767001299, 767001532, 767001666 सफल घोषित किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page