-
Advertisement
HPSSC: टीजीटी नॉन मेडिकल के 144 पदों का फाइनल परिणाम घोषित, ये हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने टीजीटी नॉन मेडिकल (TGT Non Medical) का अंतिम रिजल्ट (इगलोत ईाेहतू) घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 794 के तहत ली गई इस परीक्षा के 144 पदों का करीब एक साल बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2020 को किया गया था। इसमें 6636 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जबकि 2108 अनुपस्थित रहे थे। आयोग ने 476 उम्मीदवारों को 30 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य उम्मीदवार ना मिलने के कारण एक पद रिक्त भी घोषित हुआ है। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थियों आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…………final result for TGT Non Medical
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group