- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने शनिवार को तीन पोस्ट कोड का रिजल्ट (Result) घोषित किया है। आयोग ने क्लर्क पोस्ट कोड 887, कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 848 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसके अलावा आयोग ने जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) पोस्ट कोड 881 का फाइनल परिणाम भी आज घोषित कर दिया है। इन सभी पोस्ट कोड और उनके रिजल्ट के बारे में हम आपको क्रमवार बता रहे हैं।
आयोग ने शनिवार को क्लर्क (Clerk) पोस्ट कोड 887 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। इस परीक्षा में 185 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परिणाम में सफल अभ्यर्थियों का टाइपिंग स्किल टेस्ट 11 जनवरी को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे होगा। ये 19 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए आयोग ने 29 अगस्तए 2021 को लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित की थी। जिसमें 15,144 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।
वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पोस्ट कोड 848 के तहत 6 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए 19 सितंबर, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 4,361 अभ्यर्थियों ने दी थी। इन 4,361 अभ्यर्थियों में से 21 को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 20 दिसंबर को होगा। मूल्यांकन आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे होगा।
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (Junior Engineer (Mechanical) पोस्ट कोड 881 के 15 पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन पदों के लिए 4 अप्रैल 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 46 को मूल्यांकन के लिए चुना गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 3 सितंबर को आयोजित की गई। आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -