-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया पोस्ट कोड 839 की दक्षता परीक्षा का रिजल्ट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने शुक्रवार को क्लर्क (Clerk) पोस्ट कोड 839 की दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 64 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन सफल अभ्यर्थियों की अब 15 नंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया (evaluation Process) होगी। जो कि आयोग के कार्यालय में 19 सितंबर को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जतिंद्र कंवर ने दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पोस्ट कोड संख्या 939 की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित, ये हुए सफल
उन्होंने बताया कि अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले 19 पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए 17 अक्तूबर, 2021 को लिखित परीक्षा (Exam) का आयोजन किया गया था। जबकि टाइपिंग स्किल टेस्ट का आयोजन 28 मई, 2022 को किया गया। उन्होंने बताया कि टाइपिंग स्किल टेस्ट 145 अभ्यर्थियों ने पास की है। 145 अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर 64 का चयन आागमी प्रक्रिया के लिए किया गया है। जितेंद्र कंवर ने बताया कि रिजल्ट हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…