-
Advertisement

HPSSC ने ये तीन रिजल्ट किए घोषित, इस दिन होगा पोस्ट कोड 887 का टाइपिंग टेस्ट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Staff Selection Commission Hamirpur) ने गुरुवार को तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने क्लर्क पोस्ट कोड 887 के टाइपिंग टेस्ट की तिथि भी घोषित कर दी है। आयोग ने आज पर्वतारोहण पर्यवेक्षक पोस्ट कोड 861ए इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 876 औऱ कुक पोस्ट कोड 832 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। पर्वतारोहण पर्यवेक्षक पोस्ट कोड 861 का एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाना है। इस एक पद को भरने के लिए 4 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें चार सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 2 फरवरी को आयोग के कार्यालय हमीरपुर में होगा। इसके साथ ही कुक पोस्ट कोड 832 का भी एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना है। पद को भरने के लिए 17 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। आज रिजल्ट निकाल दिया है। इसमें पांच सफल रहे हैं। इन पांच अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 3 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने जारी किया मूल्यांकन, स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 876 का भी एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। पद भरने के लिए 10 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। आज रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें चार सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 4 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉण् जितेंद्र कंवर ने की है।
क्लर्क पोस्ट कोड 887 के टाइपिंग टेस्ट की तिथि की घोषित
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने गुरुवार को क्लर्क पोस्ट कोड 887 के टाइपिंग टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है। टाइपिंग टेस्ट 27 जनवरी को होगा। जो अभ्यर्थी उक्त पद के लिए पूर्व में 11 जनवरी को निर्धारित टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित हो चुके हैंए उन्हें दोबारा परीक्षा में उपस्थित होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि कोरोना के चलते हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 11 जनवरी के बाद सभी टाइपिंग, मूल्यांकन और लिखित परीक्षा स्थगित कर दी थीं।
यहां देखें पूरी डिटेल
तीन पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथि बदली
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने तीन पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथि बदली है। प्रेस दफ्तरी पोस्ट कोड 880, 921 और साइंटिफिक असिस्टेंट पोस्ट कोड 853 की मूल्यांकन तिथि में बदलाव किया गया है। वहीं, जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी पीएंड पोस्ट कोड 787 की मूल्यांकन प्रक्रिया 29 जनवरी को ही होगी। इसे नहीं बदला गया है। नए शेड्यूल के तहत प्रेस दफ्तरी पोस्ट कोड 880 और 921 की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह 17 जनवरी को तय थी। वहीं, साइंटिफिक असिस्टेंट पोस्ट कोड की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह 21 जनवरी को निर्धारित थी। यह मूल्यांकन प्रक्रिया हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय हमीरपुर में होंगी।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किए चार विभिन्न पोस्ट कोड के रिजल्ट, इग्नू की परीक्षाएं स्थगित
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचित किए गए सभी संबंधित प्रमाण पत्र और उनकी दो-दो स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना जरूरी है।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किली भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 और दूरभाष नंबर 01972-222211 और 222204 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट http:/hpsssb.hp.qov.iq q पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यहां देखें नया शेड्यूल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group