-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किए कनिष्ठ अभियंता और पर्यवेक्षक के फाइनल परिणाम, जाने डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने आज सोमवार को कनिष्ठ अभियंता (सिविल) पोस्ट कोड 923 और सुपरवाइजर पोस्ट कोड 782 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) (सिविल) पोस्ट कोड 923 के दस पद अनुबंध आधार पर जल शक्ति विभाग में भरे गए हैं। इन 10 पदों के लिए 3396 आवेदन आए थे। जिसकी 10 अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट पर 29 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन के लिए बुलाया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी। अब फाइनल रिजल्ट निकाल दिया है। जिसमें रोलनंबर 923000047, 923000062, 923000080, 923000108, 923000144, 923000157, 923000163, 923000209, 923000242 और 923000251 को सफल घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: HPSSC: दो पोस्ट कोड का फाइनल रिजल्ट घोषित, छंटनी परीक्षा का शेड्यूल भी जारी
इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) पोस्ट कोड 782 का भी फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित किया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है। आयोग ने पर्यवेक्षक (Supervisor) के एक पद को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इस पद के लिए 1476 ने आवेदन किया था। 150 पात्र पाए गए। 16 दिसंबर 2020 को हुई लिखित परीक्षा में 51 उपस्थित हुए और 99 ने परीक्षा नहीं दी। इनमें दो उत्तीर्ण दो अभ्यर्थियों को मूल्यांकन के लिए 10 फरवरी 2022 को बुलाया गया। इनमें से रोल नंबर 782000145 उत्तीर्ण हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…