- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने क्लर्क (पोस्ट कोड 746) की लिखित परीक्षा (Written Test) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह 93 पद एलडीआर (LDR) के 20 फीसदी कोटे के माध्यम से भरे जाने हैं। इसमें 466 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस वर्ष 15 मार्च को हुई इस छंटनी परीक्षा में 466 उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए हुआ है। डॉ. कंवर ने बताया कि इन उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट 18 से 21 अगस्त तक आयोग की कंप्यूटर लैब में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट (Website) पर डाल दिए गए हैं।
रिजल्ट देखने के लिए नीचे क्लिक करें
- Advertisement -