-
Advertisement
HPSSC ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि, जाने कब तक कर सकेंगे Apply
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की तारीख को 31 मई तक बढ़ाने (extend) का फैसला लिया है। आयोग ने यह फैसला कोरोना कर्फ्यू के कारण आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया है। आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने गुरुवार शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू लागू है। जिसके चलते ही आयोग ने ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन के लिए 30 मई 2021 तक आवेदन करने की तिथि (Date) को बढ़ाया है। बता दें कि स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और भाषा अध्यापक समेत विभिन्न श्रेणियों के पद भरने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने चयन आयोग की वेबसाइट (Website) http://www.hpsssb.hp.gov.in/ ठप्प रहने के आरोप लगाए थे। वहीं अभ्यर्थियों का कहना था कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के कारण साइबर कैफे और लोकमित्र केंद्र भी बंद हैं। अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद आयोग ने आवेदन की तारीख 30 मई कर दी है। आयोग ने स्पष्ट किया है इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया लैब तकनीशियन का फाइनल रिजल्ट, ये हुए सफल
बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने भाषा अध्यापक, स्टाफ नर्स और जेई सिविल समेत विभिन्न श्रेणियों के 379 पद भरने को ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पोस्ट कोड 893 से लेकर 924 के अंतर्गत 32 विभिन्न पोस्ट कोड (Post Code) के तहत इन पदों के लिए 8 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100, जेओए के 23, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड-दो के 29, दमकल विभाग में फायरमैन के 43, शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापक के 9 और जलशक्ति विभाग में जेई सिविल के 10 पदों 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 379 पद भरे जाएंगे। उधर, कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 32 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत पद भरे जाने हैं, जिनके लिए योग्य अभ्यर्थी अब 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
date extend notice-20.05.2021