-
Advertisement
HPSSC ने फार्मासिस्ट सहित पोस्ट कोड 947 की परीक्षा में किया बदलाव
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने सोमवार को स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट पोस्ट कोड संख्या 947 और फार्मासिस्ट (Pharmacist) पोस्ट कोड 954 की लिखित छंटनी परीक्षा में बदलाव किया है। ये परीक्षाएं (Exam) पहले जहां 15 मई 2022 को सुबह के समय में होने वाली थी। वहीं अब इन्हें बदल कर 14 मई 2022 को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित करने का फैसला लिया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 81 सेंटरों में 75,803 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा
उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड संख्या 947 के तहत स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (Statistical Assistant) के पदों की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई को सुबह के सत्र में होगा, जबकि पोस्ट कोड संख्या 954 के तहत फार्मासिस्ट के पदों को लेकर परीक्षा 14 मई को शाम के सत्र में होगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कारणों से तिथियों में फेरबदल किया गया है।