- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय( Himachal Pradesh University) में गणित के प्रोफेसर डॉ ज्योति प्रकाश (Dr. Jyoti Prakash) के एचपीयू का प्रो वाइस चांसलर ( Pro Vice Chancellor)नियुक्त किया गया। डॉ. ज्योति प्रकाश की नियुक्ति अगले तीन वर्ष के लिए की गई है। इस संबंध में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें स्पष्ट किया है कि डॉ. ज्योति प्रकाश की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी और प्रदेश सरकार के नियमों के तहत उन्हें वेतन और भत्ते देय होंगे।
जाहिर है प्रो. सिंकदर कुमार के राज्यसभा सांसद बनने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली हो गया था। उसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. एसपी बंसल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। अब डॉ. ज्योति प्रकाश को प्रो वाइस चांसलर नियुक्त कर दिया गया है।
- Advertisement -