-
Advertisement
एचपीयू 27 मई को लेगा बीएड की प्रवेश परीक्षा, यह आवेदन करने की अंतिम डेट
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam) की तिथि तय कर दी है। एचपीयू ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई है। एचपीयू यह परीक्षा प्रदेश के 15 शहरों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 27 मई को आयोजित करेगा। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही विवि से संबद्ध दो सरकारी और 73 बीएड कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। बीएड के एडमिशन पोर्टल के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) किए जा सकते हैं। छह मई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गई है। आवेदन परीक्षा के बाद 15 जून को विवि मेरिट जारी करेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भरे जाएंगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पद, इस दिन होंगे साक्षात्कार
प्रेस डफ्टरी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
वहीं, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर ने पोस्ट कोड 880 के तहत प्रेस डफ्टरी के दो पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग में इन दो पदों को भरने के लिए आयोग ने नवंबर 2020 में आवेदन मांगे थे और जनवरी 2022 के पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोग ने रोलनंबर 880000002 पंकज और रोलनंबर 880000003 देवानंद का चयन इन दो पदों के लिए किया है।