-
Advertisement
हिमाचलः कार के बचाते डंगे से टकराई एचआरटीसी बस, खाई में गिरा दूध से भरा केंटर
हिमाचल की सड़कों पर हादसे थम नहीं रहे है। चंबा में कार के खाई में गिरने के बाद सोलन जिला से भी हादसे की खबर है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। सोलन जिले में कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क पर कार एक दूध से भरा कैंटर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जबकि एचआरटीसी की बस को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश राय ने ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः चंबा-जोत मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन की गई जान
नालागढ़ डिपो की बस कुमारहट्टी से सोलन की ओर जा रही थी। जब यह बस बड़ोग से थोड़ा आगे मोड़ पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक मारुति कार ने बस को ओवरटेक किया। इसी बीच सामने से मोड़ पर दूध से भरा कैंटर आ गया। चालक ने कार बचाव किया तो बस डंगे से टकरा गई, वहीं, सामने से आ रहा दूध से भरा कैंटर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गया। हादसे में तीन लोगों को चोटें आई हैं। एम्बुलेंस की सहायता से तीन घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बस में भी करीब 30 से 35 सवारियां थींवे सभी सुरक्षित हैं। बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन के अनुसार हादसे की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया है। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं और उन्हें गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया है।