-
Advertisement
एचआरटीसी बस बिना कंडक्टर के दिल्ली से अंबाला पहुंची, शराब थी वजह
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस दिल्ली (Delhi) से बिना कंडक्टर (Without Conductor) के ही अंबाला पहुंच गई। इसका मुख्य कारण दिल्ली बस स्टैंड पर कंडक्टर का दारू गटकना बताया जा रहा है। यह बस हमीरपुर डिपो की थी। दिल्ली में कंडक्टर के दारू (Alcohol) के नशे में होने के चलते ही चालक को बस अंबाला तक बिना कंडक्टर के लानी पड़ी। अंबाला में हमीरपुर के डिपो प्रबंधक ने कंडक्टर की व्यवस्था की। जिसके बाद अंबाला से बस कंडक्टर के साथ हमीरपुर पहुंची।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में जगह-जगह हांफ रही एचआरटीसी बसें, लोगों का उठ रहा भरोसा
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी हमीरपुर डिपो (HRTC Hamirpur Depot) की बस शाम को साढ़े 8 बजे दिल्ली से चलती थी। जब इस बस के चलने का समय हुआ तो इसी दौरान कंडक्टर ने दारू गटक ली। कंडक्टर के नशे में होने से चालक सहित सभी यात्री दुविधा में फंस गए। चालक ने इसकी सूचना इसकी एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को इसकी सूचना दी। जिसके बाद डीडीएम ने दिल्ली में तैनात तकनीकी प्रबंधक को बस चालक के पास ही वाउचर, वे-बिल और टिकट मशीन देने को कहा और सभी यात्रियों के टिकट दिल्ली काउंटर पर ही काटकर बस को हमीरपुर के लिए रवाना करने के निर्देश दिए। जिसके बाद बस बिना कंडक्टर के ही अंबाला (Ambala) तक पहुंची। यहां पर उपमंडलीय प्रबंधक ने परिचालक की वैकल्पिक व्यवस्था की थी। वहीं कंडक्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाने के साथ ही अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया। बीते माह भी हमीरपुर डिपो के एक कंडक्टर ने शराब पी ली थी। जिसे सस्पेंड कर दूसरी डिपो में ट्रांसफर किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page