-
Advertisement
हिमाचल में एचआरटीसी की बस चोरी, 90 किलोमीटर दूर मिली; यहां जाने पूरा मामला
रोहड़ू। हिमाचल के रोहड़ू (Rohru) में एक चोर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बस ही चोरी कर ली। यह घटना रोहड़ू के न्यू बस स्टैंड में बीती रात को हुई। हालांकि सुबह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को घटना स्थल से 90 किलोमीटर दूर छैला से बरामद कर लिया है और एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में रोहड़ू न्यू बस स्टैंड (Rohru New Bus Stand) के रात्रि चौकिदार को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी देते हुए परिवहन निगम रोहड़ू के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि चालक ने परिवहन निगम की बस (एचपी10-6420) को रात को बस स्टैंड पर खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बस में ले जा रहा था साढ़े छह लाख के गहने, टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट ने पकड़ा
सुबह यह बस चिड़गांव जानी थी। लेकिन सुबह 9 बजे जैसे ही चालक मौके पर पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। चालक ने इसकी सूचना अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक को दी। परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जब इधर-उधर बस की खोज की तो बस का कोई अता-पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिवहन निगम ने बस चोरी की शिकायत रोहड़ू पुलिस (Rohru Police) थाना में दर्ज करवाई। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और कुछ ही घंटों में बस को छैला से बरामद कर लिया। पुलिस ने बस चोरी के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि परिवहन निगम की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरएम अनिल शर्मा (RM Anil Sharma) ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप में न्यू बस स्टैंड में कार्यरत रात्रि चौकीदार को सस्पेंड (Night Watchman Suspended) कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group