- Advertisement -
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक वेतनमान विसंगति को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार को स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के बैनर तले परिचालकों ने आईएसबीटी में गेट मीटिंग कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया नया ग्रेड पे उनके लिए गले की फांस बन गया है। परिचालकों का कहना है कि नए ग्रेड पे के चलते जहां हर वर्ग के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हुई है, वहीं निगम के परिचालकों का वेतन कम हो गया है। परिचालकों का कहना है कि इस मामले को लेकर गेट मीटिंग के जरिए प्रदेश सरकार को चेतावनी देने का प्रयास किया गया है। यदि अब भी उनकी मांग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा।
जाहिर है निगम के परिचालक ग्रेड पे को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार विरोध कर रहे हैं। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया नया ग्रेड पे इन परिचालकों के लिए गले की फांस बन गया है। परिचालकों का कहना है कि एक तरफ जहां नए ग्रेड पे के चलते हर वर्ग के कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी हुई है, वहीं नए ग्रेड पे के चलते परिचालकों का वेतनमान उल्टा कम हो गया है। गुरुवार को आईएसबीटी में स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के बैनर तले की गई गेट मीटिंग के दौरान परिचालकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। एचआरटीसी के परिचालकों का कहना है कि इस मामले को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर ही गेट मीटिंग का आयोजन कर सरकार को एक चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि परिचालकों को क्लर्क के समान ग्रेड पे देने की मांग उठाई गई है जिसको लेकर संघर्ष शुरू कर दिया गया है। यदि सरकार इस मामले को हल्के में लेती है तो परिचालक एचआरटीसी के पहिए जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मांग नहीं माने जाने की सूरत में प्रदेश कार्यकारिणी के दिशा निर्देश पर आंदोलन को उग्र भी किया जाएगा।
- Advertisement -