-
Advertisement
एचआरटीसी परिचालक कल से करेंगे भूख हड़ताल, 10 दिन बाद करेंगे कुछ बड़ा; जाने
शिमला। हिमाचल में लंबे समय से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे एचआरटीसी परिचालक (HRTC Conductor) अब कल से भूख हड़ताल शुरू करेंगे। यह भूख हड़ताल 22 जुलाई तक चलेगी। मंगलवार सुबह निगम प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में कंडक्टर यूनियन की मांगों पर कोई फैसला नहीं हो सका। जिसके बाद एचआरटीसी बस कंडक्टर यूनियन (HRTC Conductor Union) ने भूख हड़ताल का निर्णय लिया। इससे पहले यूनियन ने एक बैठक कर आगामी रणनीति बनाई और कोर्ट रोड से लेकर पुराने बस अड्डे तक रैली निकाली। इस दौरान यूनियन ने पंचायत भवन से पुराना बस अड्डा तक रोष रैली भी निकाली और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के अनुसार 22 जुलाई तक मंडलीय स्तर पर कर्मचारी क्रमिक अनशन (Hunger Strike) पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें:नया ग्रेड पे बन गया है गले की फांस, हमारी भी सुनोः बोले एचआरटीसी कंडक्टर
एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि कल से 22 जुलाई तक मंडल स्तर पर भूख हड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा की 22 जुलाई तक नए वेतन आयोग में एचआरटीसी कंडक्टरों को आ रही वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया, तो फिर एचआरटीसी कंडक्टर बड़ा आंदोलन करेंगे, इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। यूनियन की मांग है कि परिचालकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी (HRTC) के प्रबंध निदेशक को सचिवालय से निर्देश दिए गए हैं कि परिचालकों के साथ उनकी मांगों को लेकर आज ही बैठक करें, ताकि परिचालकों के क्रमिक अनशन को टाला जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…