- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एचआरटीसी की बस के चालक (HRTC Bus Driver) को चलती बस में अचानक दिल का दौरा (heart attack) पड़ गया। जिससे चालक की मौत हो गई। हादसे के समय बस में 35 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक ने बेहोश होने से पहले बस को ब्रेक लगा दी, जिससे यात्रियों (Passengers) की जान बच गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि सरकाघाट डिपो (Sarkaghat Depot) की बस सवारियों को लेकर अवाहदेवी की ओर जा रही थी। इस दौरान जब से सधोट के पास पहुंची तो अचानक से चालक के सीने में दर्द होने लगा और वह पसीने से तर हो गया।
अचानक उठे दर्द से चालक बस पर से नियंत्रण खाने लगा और बस हिचकोले खाने लगी। इसी बीच किसी तरह चालक ने बस को बे्रक लगा दी और चिल्लाकर सवारियों को बस से उतरने को कहा। वहीं, चालक श्यामलाल 46 वर्षीय अपनी सीट पर ही बेहोश हो गया। जिसे तुरंत अन्य गाड़ी में डालकर हमीरपुर अस्पताल (Hamirpur Hospital) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही निगम के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा अन्य बस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सवारियों को दूसरी बस में भेजा। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -